केएल राहुल ने रचा इतिहास, शानदार शतक से तोड़ा सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Tue, Sep 11 2018 19:41 IST
Twitter

11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में शतक जड़कर एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 

राहुल भारत के लिए चौथी पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 139* रन बना लिए थे। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा। गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए मैच की चौथी पारी में नाबाद 117 रन बनाए थे। 

हालांकि इस मामले में पहले स्थान पर भी गावस्कर ही है। उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर ही 221 रन की शानदार पारी खेली थी। 

गौरतलब है कि इस पारी से पहले राहुल के लिए यह दौरा ज्यादा खास नहीं रहा था। वह पिछली 9 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें