केएल राहुल ने की धमाकेदार वापसी, गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Thu, Aug 03 2017 12:34 IST
केएल राहुल ()

3 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार 6 पारियों में 6 अर्धशतक लगानें वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

केएल राहुल से पहले महान बल्लेबाज गुंडंप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ टेस्ट में भारत के लिए ये कारनाम कर चुके हैं। विश्वनाथ ने 1977-1978 में और द्रविड़ 1997-1998 में लगातार 6 मैचों में 6 अर्धशतक बनाए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

राहुल ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान लगातार पांच पारियों में पांच अर्धशतक मारे थे। राहुल ने क्रमश: 90,51,67,60,  और नाबाद 51 रन की पारी खेली थी।

वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आज पहली बार मैदान पर उतरे थे और आज भी उन्होंने अपना अर्धशतक लगाकर ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

कोलंबो टेस्ट मैच के पहले दिन में लंच के समय तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (52) औऱ चेतेश्वर पुजारा (14) नाबाद हैं।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें