INDvsSL: टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फिट होकर इस खतरनाक खिलाड़ी ने की वापसी
28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ जारी गॉल टेस्ट मैच के बीच में टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फिट होकर गाॉल पहुंचकर भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं।
राहुल बुखार के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और उन्हें अकेले कोलंबो में रुकना पड़ा था। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राहुल के फिट होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ने की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया " गर्मजोशी के साथ मैदान पर आपका वापस स्वागत है। केएल राहुल आज सुबह टीम इंडिया के साथ जुड़ने के बाद काफी खुश हैं।" ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
राहुल करीब तीन महीन से ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद उन्होंने लंदन में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी। जिसके बाद श्रीलंका दौरे के लिए दोबारा टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई।
टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट, 5 वन डे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना है। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 600 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शिखर धवन ने 190 औऱ चेतेश्वर पुजारा ने 153 रन की पारी खेली। इसके अलावा अंजिक्या रहाणे और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम खबर लिखे जानें तक 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना चुका है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS