दूसरे टेस्ट मैच में कोहली के चहेते खिलाड़ी की वापसी, अभिनव मुकुंद होगें टीम से बाहर

Updated: Tue, Aug 01 2017 11:46 IST

1 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। भारत की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज कर 3 टेस्ट मैचों में 1- 0 की बढ़त बना ली है।

पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और अभिनव मुकुंद को दी गई थी। केएल राहुल वायरल बुखार के शिकार हो गए थे जिसके कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

केएल राहुल के नहीं खेल पाने से अभिनव मुकुंद ने मिले मौके का फायदा उठाया और अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में अभिनव मुकुंद खेल पाएगें या नहीं इसपर संशय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल फिट हो गए हैं और एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने को तैयार हैं।

विराट कोहली हमेशा से कहते आए हैं कि केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज हैं ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल का खेलना बिल्कुल तय नजर आ रहा है। 
यानि ये हम कह सकते हैं कि अभिनव मुकुंद सिर्फ भारतीय क्रिकेट के टेस्ट टीम में कैमियों की भूमिका में  नजर आएगें।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें