कैसे कोहली और जडेजा ने मैथ्यूज को फंसाकर किया आउट VIDEO
28 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। श्रीलंका की पहली पारी 291 रनों पर सिमट गई। टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की टीम ने शामदार खेल दिखाया और 300 के आस- पास ले जाने में सफल रहे। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि दूसरे दिन के खेल समाप्ती पर श्रीलंका की टीम के 5 विकेट 154 रन पर गिर गए थे। लेकिन एंजेलो मैथ्यूज और दिलरुवान परेरा ने कमाल का पारी खेलकर श्रीलंकाई टीम को 291 रन पर पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई। एंजेलो मैथ्यूज 83 रन पर आउट हुए तो वहीं दिलरुवान परेरा 92 रन बनाकर नॉट आउट रहे। एंजलो मैथ्यूज और दिलरुवान परेरा के बीच छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करी। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
आगे देखें कैसे कोहली और जडेजा ने मैथ्यूज को फंसाकर किया आउट VIDEO►
एंजलो मैथ्यूज और दिलरुवान परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप कर भारत के गेंदबाजों को तीसरे दिन काफी छकाया। ऐसे में कप्तान कोहली काफी परेशान हो गए।
दोनों बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों को बेहद ही आसानी के साथ खेल रहे थे ऐसे में कोहली ने अपने सबसे चहते गेंदबाज रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
रवींद्र जडेजा और कोहली ने रणनीति अपनाई और मैथ्यूज को फ्लाइट गेंद करने की रणनीति अपनाई जिससे मैथ्यूज ड्राइव करें और कवर पर कैच के मौके बने। कोहली की जड्डू की सोच ने कमाल दिखाया औऱ 58वें ओवर में मैथ्यूज रणनीति में फंसें और विराट कोहली को कवर पर एक शानदार कैच दे दिया। मैथ्यूस 82 रन बनाकर आउट हुए।
एंजेलो मैथ्यूज जिस वक्त आउट हए उस वक्त श्रीलंकाई टीम का स्कोर 205 रन था। यहां देखें वीडियो►