टीम इंडिया ऐसे तोड़ेगी राशिद खान की फिरकी का चक्रव्यूह, इस दिग्गज क्रिकेटर ने दी सलाह 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
© CRICKETNMORE

7 जून, (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 14 जून को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दुनिया की नंबर 1 टीम भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने उतरेगी। इस मुकाबले में स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान को टीम इंडिया के लिए खतरा माना जा रहा है। 

लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अफगानिस्तान के कोच रहे लालचंद राजपूत ने भारतीय टीम को इन दोनों खिलाड़ियों को बेअसर करने का तरीका बताया है।  PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

लालचंद ने कहा कि, " भारत को चिन्नास्वामी में घांस से भरी हरी पिच तैयार करवानी चाहिए। इससे भारत के तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी औऱ जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजी क्रम के लिए खतरनाक साबित होगा। उनकी टीम के बेस्ट गेंदबाज दौलत जादरान हैं, जो चोटिल हैं और शापूर जादरान का प्रदर्शन अब फीका पड़ा चुका है। 

उन्होंने ये भी कहा कि अगर अफगानिस्तान को टर्निंग विकेट मिलती है तो राशिद के सामनें भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें