टीम इंडिया को विश्व कप 2015 के लिए लक्ष्मण की सलाह
नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स) । भारत के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आगामी विश्व कप तक टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के रुप में नए मार्गदर्शक रवि शास्त्री और मुख्य कोच डंकन फ्लेचर को बरकरार रखने की सलाह दी है । उनका मानना है कि विश्व कप की चुनौती सामने खड़ी है और ऐसे समय में बदलाव करना उचित नहीं होगा । साथ ही टीम की मजबूती को पहचानने और कमियों को दूर करने के गुण दिये ।
वीवीएस लक्ष्मण ने भारत को मिशन 2015 में अपने खिताब को बरकार रखने के लिए कई मूलमंत्र दिये। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि बीसीसीआई विश्व कप तक इस सहयोगी स्टाफ के साथ अडिग रहेगा जो हमारे पास वनडे के लिये है। यह टूर्नामेंट केवल छह महीने दूर है इसलिये बाहर करने और बदलाव करने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने 2007 में रवि शास्त्री के साथ काम किया था, जब हमने बांग्लादेश का दौरा किया था और वह काफी पाजीटिव व्यक्ति हैं, उन्हें खेल की अपार जानकारी है।
बल्लेबाजों पर विशेष टिप्पणी करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि 2007 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज उसके लिये सफल रही ऐसे में वे वहां हालात उनके काफी अनुकूल हैं। रैना और कोहली को भारतीय टीम के लिए अहम बताते हुए उनका कहना था कि रैना काफी अहम खिलाड़ी है क्योंकि वह केवल अच्छा बल्लेबाज ही नहीं है बल्कि बेहतरीन क्षेत्ररक्षक है जो मैदान पर पूरी टीम का उत्साह बढ़ाता है। वह उपयोगी गेंदबाज भी है, जिसमें महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट चटकाने की काबिलियत है। उन्होंने आलोचनाओं में घिरे विराट कोहली का भी समर्थन किया जो खराब दौर से गुजर रहे हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह वापसी करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द