IPL 10: हार के बाद सामनें आया स्टीव स्मिथ का दर्द, कही दिल छू लेने वाली बात

Updated: Mon, May 22 2017 17:00 IST
learned a lot from last two ipl season says steve smith ()

हैदराबाद, 22 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के खिताबी मैच में मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने पिछले दो साल में इस लीग से काफी कुछ सीखा है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को केवल एक रन से हराया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे को निर्धारित समय में छह विकेट लेकर 128 रनों पर रोक दिया।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

आगे पढ़ें: आईपीएल को लेकर क्या बोले स्टीव स्मिथ

 

 

स्मिथ ने कहा, "इस हार को पचा पाना बहुत मुश्किल है। इस पूरे टूर्नामेंट में जिस प्रकार से खिलाड़ियों ने खेला है, उससे मैं बहुत खुश हूं। यह शानदार था। मैंने पिछले दो साल में आईपीएल से काफी कुछ सीखा है।"

स्मिथ ने कहा, "मुंबई का स्कोर 129 से कम होना चाहिए था। इस विकेट पर रन लेना मुश्किल था। हर कोई देख सकता था। हमारे पास विकेट थीं और हमें एक-दो ओवर अच्छा खेलने की जरूरत थी। लेकिन, हमें रोकने का श्रेय मुंबई के गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मैं अपनी फ्रेंचाइजी का शुक्रगुजार हूं। कौन जाने कि आईपीएल के अगले संस्करण में हम कहां होंगे? हार से निराशा हुई है। कहानी का जैसा अंत हम चाहते थे, वैसा हुआ नहीं।"

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें