हैदराबाद, 9 अक्टूबर| मध्य प्रदेश ने रविवार को उप्पल के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में उत्तर प्रदेश को एक पारी और 64 रनों के अंतर से मात दे दी। इस जीत के साथ ही मध्यप्रदेश के खाते में कुल सात अंक आ गए हैं। टीम को पारी के अंतर से जीत हासिल करने पर एक अंक का बोनस भी मिला है।
OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी
फॉलोऑन खेलते हुए उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी भी मैच के चौथे एवं आखिरी दिन 225 रनों पर ही सिमट गई। तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 118 रनों से आगे खेलने उतरी उत्तर प्रदेश को तन्मय श्रीवास्तव (93) और सरफराज खान (49) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
दोनों बल्लेबाजों ने अपनी साझेदारी 81 रनों तक बढ़ाई। दिन का पहला विकेट सरफराज के रूप में गिरा। वह अपने अर्धशतक से महज एक रन पीछे रह गए।
टीम के लिए पहली पारी में 37 रनों का योगदान देने वाले कप्तान एकलव्य द्विवेदी दूसरी पारी में बिना एक भी रन बनाए इसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पारी एकबार फिर रेत की भीत साबित हुई।
सचिन के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो कोहली शायद नहीं तोड़ पाएगें..
तन्मय और कुलदीप यादव (26) ही इस बीच कुछ संघर्ष कर सके। उत्तर प्रदेश के पांच बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके, जबकि कप्तान सुरेश रैना व्यस्तता के चलते मैच से अनुपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश के लिए दूसरी पारी में चंद्रकांत साकुरे ने सबसे अधिक छह विकेट लिए। पहली पारी में विपक्षी टीम के चार विकेट चटकाने वाले गौरव यादव ने दूसरी पारी में भी दो विकेट चटकाए।
इससे पहले, मध्य प्रदेश ने हरप्रीत सिंह (नाबाद 216) द्वारा लगाए गए नाबाद दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 465 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम के लिए अंकित शर्मा (61) और कप्तान देवेंद्र बुंदेला (52) ने भी अहम पारियां खेलीं।
उत्तर प्रदेश के लिए इम्तियाज अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।