युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी ()
4 अक्टूबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस मैच में जहां बाबरप आजम ने शतक जमाया तो वहीं शोएब मलिक ने 90 रन की पारी खेली थी।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
लेकिन इस मैच में शोएब मलिक युवराज सिंह के 6 गेंद पर 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गए।
ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी
अपने 90 रन की पारी के दौरान शोएब मलिक ने वेस्टइंडीज गेंदबाज सुलेमान बेन की 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के लगाए। जिसके कारण मलिक युवराज के 6 छक्के के रिकॉर्ड को बराबरी करने से चुक गए।