Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

4 अक्टूबर, शारजाह (CRICKETNMORE)।  शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस मैच में जहां बाबरप आजम ने शतक जमाया तो वहीं शोएब मलिक ने 90 रन की पारी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 04, 2016 • 00:23 AM
युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी
युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी ()
Advertisement

4 अक्टूबर, शारजाह (CRICKETNMORE)।  शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस मैच में जहां बाबरप आजम ने शतक जमाया तो वहीं शोएब मलिक ने 90 रन की पारी खेली थी।

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

लेकिन इस मैच में शोएब मलिक युवराज सिंह के 6 गेंद पर 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गए।

Trending


ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

अपने 90 रन की पारी के दौरान शोएब मलिक ने वेस्टइंडीज गेंदबाज सुलेमान बेन की 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के लगाए। जिसके कारण मलिक युवराज के 6 छक्के के रिकॉर्ड को बराबरी करने से चुक गए।

PHOTOS: कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने घर रांची में करते हैं ऐसी मस्तियां, जरूर देखें फोटो

अपने 90 रन की पारी में शोएब मलिक ने 6 छक्के लगाए थे। इस मैच में बाबर आजम ने 123 रन की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे।

तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर के खेलने पर मंडराया संकट, टीम में बुलाया गया धवन की जगह इस खिलाड़ी को

एक आंकड़े के अनुसार शोएब मलिक  ने साल 1999 से 2014 के बीच अपने क्रिकेट करियर में 307 मैच खेलकर कुल 92 छक्के जमाए थे तो वहीं  2015 से 2016 के बीच अबतक मलिक ने 50 मैच में कुल 53 छके जमा चुके हैं। इसके साथ – साथ शोएब मलिक वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में सर्वाधिक छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शोएब मलिक से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 मैच में सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड बासित अली के नाम था। जिन्होंने 1993 में 5 छक्के जमाए थे तो वहीं अफरीदी ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 छक्के जमाने में सफलता पाई थी।

रिद्धिमान साहा के लिए कोहली ने उठा लिया ऐसा कदम, धोनी के बारे में भी नहीं सोचा..

यहां देखिए शोएब मलिक ने कैसे लगाए 5 गेंद पर 5 छक्के..