WATCH मार्कस हैरिस हुए आउट तो अपने गुस्से पर नहीं रख पाए काबू, कोच जस्टिन लैंगर ने किया ऐसा

Updated: Sat, Jan 05 2019 13:57 IST
Twitter

5 जनवरी।  आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच में संकट में दिख रही है। भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने उसने मैच के तीसरे दिन शनिवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 236 रनों के साथ किया। स्कोरकार्ड

खराब रोशनी और बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। भारत ने दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। आस्ट्रेलिया भारत से अभी भी 386 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है। 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया।

मार्कस हैरिस 79 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। मार्कस हैरिस जिस तरह से आउट हुए वो बिल्कुल हैरान रह गए और काफी गुस्से में भी दिखे।

पवेलियन जाते वक्त मार्कस हैरिस की चाल से देखा जा सकता था कि वो कितने गुस्से में हैं। आपको बता दें पवेलियन पहुंचने के बाद मार्कस हैरिस ने उनके पास जाकर सांत्वना दी। 

मार्कस हैरिस ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि वो जिस तरह से आउट हुए उनसे वो काफी निराश थे। मार्कस हैरिस ने कहा कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान वो पहली बार इतनी गलत शॉट खेलकर आउट हुए।

कोच जस्टिन लैंगर के बारे में मार्कस हैरिस ने कहा कि उन्होंने मेरे पास आकर मेरे गुस्से को शांत करने का काम किया। गौरतलब है कि मार्कस हैरिस पूरे दिन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रविंद्र जडेजा की गुगली से मात खा गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें