हरफनमौला मार्लन सैमुअल्स के खिलाफ संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन की शिकायत

Updated: Mon, Oct 19 2015 19:27 IST

कोलंबो, 19 अक्टूबर  | वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स के खिलाफ श्रीलंका के साथ हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन की शिकायत हुई है। शनिवार को संपन्न हुए गॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी के अंतर से हार झेलनी पड़ी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, मैच अधिकारियों ने गॉल टेस्ट के दौरान सैमुअल्स के गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर रिपोर्ट की है।

सैमुअल्स को अब 14 दिनों के भीतर जांच से गुजरना होगा, हालांकि जांच का परिणाम आने तक उन्हें गेंदबाजी जारी रखने की इजाजत होगी।

इसका आशय यह है कि सैमुअल्स गुरुवार से पी. सारा ओवल मैदान में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकेंगे।

सैमुअल्स के खिलाफ तीसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन की शिकायत हुई है और अब तक 60 टेस्ट मैचों में वह 59.63 के औसत से 41 विकेट ले चुके हैं।

सैमुअल्स के खिलाफ हुई शिकायत से कैरेबियाई टीम बुरी तरह प्रभावित होगी, क्योंकि अभी उसे श्रृलंका दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच के अलावा तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेलने हैं।

श्रीलंका दौरे के बाद कैरेबियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें