टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ ऑलराउंडर

Updated: Fri, Sep 14 2018 21:05 IST
Google Search

एडिलेड, 14 सितम्बर (CRICKETNMORE)| घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में लगातार शानदार प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि वह खेल के लंबे प्रारूप के लिए अब तैयार हैं। हेड ने पिछले तीन शील्ड टूर्नामेंट में लगातार 600 से ज्यादा रन किए हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता को देखकर ही चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट में चुना है। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने शुक्रवार को हेड के हवाले से लिखा, "पिछले तीन-चार साल से मैं लगातार शील्ड टूर्नामेंट में लगातार अच्छा कर रहा हूं जो मेरे लिए अच्छी बात है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इन वर्षों में मैं और बेहतर और दबाव मुक्त हुआ हूं। खासकर छह महीने में मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और अपनी तकनीक पर भी काफी ध्यान दिया है।"

हेड ने कहा, "मैंने अपने फॉरवर्ड डिफेंस के बारे में बात की जो ज्यादा से ज्यादा खेलने से बेहतर होता है। मैं थोड़ा उम्रदराज हो गया हूं और शायद थोड़ा दबाव मुक्त भी, इसलिए मैं खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें