आयरलैंड के तेज गेंदबाज मैक्स सोरेनसेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Updated: Mon, Jul 31 2017 22:32 IST
आयरलैंड के तेज गेंदबाज मैक्स सोरेनसेन ()

डबलिन, 31 जुलाई (CRICKETNMORE)| आयरलैंड के तेज गेंदबाज मैक्स सोरेनसेन ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके संन्यास लेने की वजह चोटें हैं। साथ ही वह अब क्रिकेट से आगे निकलकर कुछ और करना चाहते हैं। 

सोरेनसेन ने 2012 में आयरलैंड के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। आखिरी बार वह 2016 में अपनी टीम के लिए खेले थे। सोरेनसेन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पैदा हुए थे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

क्रिकइंफो के मुताबिक, सोरेनसेन ने कहा, "अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ना चाहिए। मुझे लगता है कि इस परिदृश्य में और अतीत में लगी चोटों के कारण मेरा क्रिकेट से जीवन यापन करना संभव नहीं है। मेरे लिए आगे बढ़ने और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है। मैं आयरिश क्रिकेट को उनकी मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

सोरेनसेन ने आयरलैंड के लिए 13 मैच और 26 वनडे खेले हैं और क्रमश: 16 तथा 26 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में स्काटलैंड के खिलाफ आया था जब उन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट लिए थे।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें