मैक्सवेल ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ किया दुर्व्यवहार, मिली सख्त सजा

Updated: Sat, Dec 03 2016 18:42 IST

सिडनी, 3 दिसम्बर| आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल पर अपने साथी खिलाड़ी मैथ्यू वेड के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण जुर्माना लगाया गया है। इस बात की घोषणा टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने की।   VIDEO: युवी- हेजल की शादी में जब अनुष्का और कोहली ने मिलकर लगाए ठुमके

मैक्सवेल को रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने गुरुवार को कहा था कि शेफील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए विकेट के पीछे वेड के रहते बल्लेबाजी करना मुश्किल था।  'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "हर कोई उनके इस बयान से निराश है। मैंने खुद उन्हें यह बात बताई है और टीम से बात की है।"

अश्विन, जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर

उन्होंने कहा, "हमारा एक सिद्धांत है, सभी का सम्मान करना चाहे वो टीम के साथी हों, विपक्षी टीम हो, प्रशंसक हों या मीडिया। मेरा मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह टीम के साथी के प्रति दुर्व्यवहार था।" कप्तान ने कहा कि मैक्सवेल इस पूरे वाकये से निराश हैं लेकिन वह आने वाले मैच पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे हैं।  उन्होंने कहा, "जब उन्होंने अपनी सजा सुनी तो वह बेहद निराश हो गए।"  चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा करारा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज बाहर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें