21 साल के इस खिलाड़ी ने यो-यो टेस्ट में किया सबसे बड़ा स्कोर, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Mon, Jul 16 2018 13:34 IST
mayank dagar leaves virat kohli behind in yo yo test score (Google Search)

16 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में शामिल होने के लिए हर खिलाड़ी का यो-यो फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है। इसमें फेल होने के कारण अंबाती रायडू और मोहम्मद शमी भारतीय टीम से और संजू सैमसन इंडिया ए टीम से बाहर हुए। लेकिन अब एक युवा खिलाड़ी ने यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर के मामले में विराट कोहली को पीछो छोड़ दिया है। 

 

हिमाचल प्रदेश और किंग्स इलेवन पंजाब के युवा खिलाड़ी मयंक डागर ने हाल ही में यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया है। वह इस टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

डागर द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर एक शेयर की गई एक स्टोरी के अनुसार उन्होंने यो-यो टेस्ट 19.3 के स्कोर के साथ पास किया है।

इस टेस्ट को पास करने का पैमाना है 16.1 का है।   भारतीय कप्तान विराट कोहली का सबसे बेहतरीन स्कोर 19 रहा है और मनीष पांडे का 19.2, जो अब तक सबसे ज्यादा था। लेकिन डागर ने 19.3 का स्कोर कर इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है। 

बता दें कि 21 साल के डागर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं। वह स्पिन गेंदबाजी करते हैं।  2016 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे दूसरे नंबर पर थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें