वर्ल्ड कप-1987 जीतने वाली कंगारू टीम को मिला 30 साल बाद पदक
दुबई, 22 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) के साथ मिलकर रविवार को 1987 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को पदक दिए। उल्लेखनीय है कि एलेन बॉर्डर की कप्तानी में आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत और पाकिस्तान में आयोजित हुए टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया ने कलकत्ता में इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात रनों से हराया था, लेकिन विजेता टीम को पदक प्रस्तुत नहीं किए गए थे। विराट कोहली ने तोड़ा कप्तान के तौर पर डीविलियर्स के रिकॉर्ड को, बने नंबर 1
सिडनी में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी एकदिवसीय मैच के दौरान सीए के चेयरमैन और आईसीसी के निदेशक डेविड पीवेर ने 1987 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलिया टीम के 14 खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ को पदक से सम्मानित किया। आईसीसी की प्रमुख कार्यकारी समिति (सीईसी) ने पिछले साल जून में फैसला लिया था कि जिन विश्व कप विजेता टीमों को उनकी जीत के दौरान पदक नहीं दिए गए थे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस सूची में 1987 में विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलिया टीम भी शामिल थी। इसके अलावा, आईसीसी महिला विश्व कप विजेता टीमों को भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड