माइकल क्लार्क की चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज और सुरेश रैना की वापसी, गब्बर को किया गया बाहर

Updated: Thu, Apr 27 2017 16:29 IST
चैंपियंस ट्रॉफी ()

27 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। आईसीसी और बीसीसीआई के बीच रिवेन्यू शेयरिंग में मतभेद के चलते बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय टीम पर फैसला नहीं लिया है।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय टीम की घोषणा की है। माइकल क्लार्क ने टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत करते हुए 15 सदस्यी टीम की घोषणा की है।

माइकल क्लार्क ने इशांत शर्मा और धवन जैसे खिलाड़ी की अनदेखी करते हुए सुरेश रैना और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज पर भरोसा जताया है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

युवराज सिंह को भी माइकल क्लॉर्क ने भरोसेमंद बताकर भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की है। माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा और रहाणे को ओपनिंग बल्लेबाजी कराने का विकल्प भारत को दिया है।

यहां देखें माइकल क्लार्क के द्वारा चुनी गई भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए

विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्डिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी,  जसप्रीत बुमराह,

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें