माइकल क्लार्क ने अजीबो-गरीब फील्डिंग सजा कर सबको किया हैरान

Updated: Thu, Jan 29 2015 09:19 IST

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अजीबो-गरीब फील्डिंग सजा कर सबको हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल जब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने तीन शॉर्ट मिडविकेट रखा था। एक शॉर्ट मिड ऑन रखा था। इसके आलावा ऑफ साइड में शॉर्ट कवर और शॉर्ट मिड आफ रखा था। लेकिन सबसे दिलचस्प पोजिशन रही टीम के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का जो मेन अंपायर के ठीक पीछे खड़े थे।

स्लिप के रूप में क्लार्क तीसरे स्लिप में थे जबकि तेज गेंदबाज के लिए कोई गली नहीं था। आज मैच के पहले दिन पिच पर गेंदबाजों के लिए कोई कुछ भी खास नहीं था और बेजान पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज जम कर खेल रहे थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने मैदान पर कुछ अलग करने के लिए इस तरह की फील्ड सजावट की। हालांकि टीम को इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ। हां दर्शकों को एक अलग फील्ड पोजिशन जरूर देखने को मिल गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें