भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही इंग्लैंड की टीम ने मानी हार, पूर्व दिग्गज ने दिया बौखलाने वाला बयान

Updated: Wed, Oct 26 2016 00:42 IST

लंदन, 26 अक्टूबर | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि अगर उनकी टीम ने बल्लेबाजी में सुधार नहीं किया, तो भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। इंग्लैंड ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 22 रनों से जीत दर्ज की। भारत के खिलाफ इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत नौ नवम्बर से करेगा।

बड़ी खबर: चौथे वनडे से रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर, मनदीप सिंह को मिलेगा मौका

बीबीसी रेडियो-5 लाइव को दिए बयान में वॉन ने कहा, "इंग्लिश टीम बांग्लादेश में जिस तरह खेल रही है, उस तरह भारत के खिलाफ खेली तो उसे 5-0 से हार का सामना करना पड़ सकता है।"

वॉन ने इंग्लैंड के लिए 1999 से 2008 के बीच 82 टेस्ट मैच खेले थे और 51 मैचों में उन्होंने कप्तानी की थी। उन्होंने कहा कि इग्लैंड की सबसे बड़ी समस्या यही है कि उसने इस बात को अब तक तवज्जो नहीं दी है कि उसके सलामी बल्लेबाज कौन होंगे।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

पूर्व कप्तान ने कहा, "इंग्लैंड इतने समय से तीन विकेट के नुकसान पर केवल 30 से 40 रन बनाता आया है। अगर भारत के खिलाफ भी उसका यही स्कोर रहा, तो उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।"

कोहली से आगे निकले जो रूट, सचिन के रिकॉर्ड को कोहली नहीं जो रूट तोड़ेंगे

वॉन ने कहा, "आप जीत का जश्न मना सकते हो, लेकिन इंग्लैंड अपने खेल में बेहतर सुधार को लेकर आश्वस्त रहे।"

रांची में धोनी के टशन को देखकर न्यूजीलैंड खिलाड़ी हुए हैरान: देखिए वीडियो

बांग्लादेश के ख्रिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में सोमवार को मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो क्रम में सुधार की जरूरत है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें