वन डे टीम की कप्तानी के लिए मिसबाह सर्वश्रेष्ठ विकल्प : आफरीदी
करांची/नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.) । वर्ल्ड कप के लिए वन डे टीम की कप्तानी को लेकर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने कहा है कि कप्तान को लेकर अटकलबाजी अब बंद हो जानी चाहिये क्योंकि मिसबाह इसके लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।
आफरीदी ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा कि मिसबाह ने अभी तक टेस्ट और वन डे कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि यह मसला अब खत्म हो जाना चाहिये क्योंकि वर्ल्ड कप में अब देर नहीं है और मिसबाह सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।’’
उन्होंने कहा कि वह और अन्य खिलाड़ी पूरी तरह से मिसबाह के साथ हैं और टीम में कोई गुटबाजी नहीं है। आफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मीडिया मेरे नाम से गलत बयान जारी करके विवाद क्यो पैदा करता रहता है। मैं जो भी कहता हूं, उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैने पहले भी कहा है कि मैं कप्तानी के पीछे भागता लेकिन हर खिलाड़ी की तरह मैने कहा था कि जरूरत पड़ने पर मैं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिये तैयार हूं। मीडिया ने इसे इस तरह से पेश किया मानो मैं कप्तानी के पीछे भाग रहा हूं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द