मोहम्मद कैफ ने चुनी अपनी ऑलटाइम फेवरेट टीम इंडिया, इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

28 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन फिल्डरों में से एक माने जाने वाले मोहम्मद कैफ ने वनडे क्रिकेट में भारत की अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फैंस के साथ चैट सेशन के दौरान एक सवाल के जवाब में अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन का एलान किया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत के लिए 6 साल लंबे अपने करियर में कैफ ने 125 वनजे और 13 टेस्ट मैच खेले थे। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। साल 2000 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2002 में उन्होंने वनडे करियर की शुरुआत की। 

कैफ ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले में 75 गेंदों में 87 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को एतेहासिक जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। भारत ने इस मुकाबले में 326 रन का लक्ष्य हासिल किया था। 

 

मोहम्मद कैफ की फेवरेट प्लेइंग इलेवन

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, जहीर खान, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें