मोहम्मद शमी का ध्यान आखिरी ओवरों में गेंदबाजी सुधारने पर
नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.) । भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ध्यान आखिरी ओवरों में गेंदबाजी सुधारने पर है। शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा आयोजित के कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं आखिरी ओवरों में अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान एकाग्र कर रहा हूं। तेज गेंदबाज के रूप में मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं आखिरी ओवरों में भी बेहतर प्रदर्शन करूं। मैं अपनी गेंदबाजी में विभिन्नता भी लाने की कोशिश कर रहा हूं ताकि परिस्थिति के अनुसार उनका इस्तेमाल कर सकूं।"
शमी ने कहा, "मैं अपनी यॉर्कर और धीमी गति की गेंदों को और धारदार बनाने का अभ्यास कर रहा हूं ताकि मैं इन गेंदों पर भी विकेट निकाल सकूं।" उन्होंने ने कहा कि वह अपनी ब्लॉक होल क्षेत्र में फेंकी जाने वाली गेंदों की क्षमता और बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं ताकि उन गेंदों पर बल्लेबाज आसानी से रन न बना सकें।
शमी ने आगे कहा, "अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है और इस समय यॉर्कर और धीमी गति की गेंदों का बहुत ही समझदारी से इस्तेमाल करना होता है। आपको इस तरह की गेंदे बहुत ही सटीकता से फेंकनी होती हैं, नहीं तो आप बहुत अधिक रन दे बैठते हैं।"
आईसीसी की एकदिवसीय टीम में शामिल किए जाने पर शमी ने संतुष्टि जताई और कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है और इससे उन्हें अपने प्रदर्शन में और सुधार लाने की प्रेरणा मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द