मोईन खान को ऑस्ट्रेलिया से तुरंत वापस स्वदेश लौटने के आदेश

Updated: Tue, Feb 24 2015 17:32 IST

कराची/ नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । क्राइस्टचर्च में एक कैसिनो में जाने के बाद से उपजे विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मोईन खान को ऑस्ट्रेलिया से तुरंत वापस स्वदेश लौटने के आदेश दे दिये हैं।

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने आज लाहौर में संवाददताओं से कहा कि मामले की छानबीन करने के बाद बोर्ड ने मोईन को वापस बुलाने का फैसला किया गया है। खान ने कहा,‘‘हमने उसे (मोईन) स्पष्टीकरण देने के लिये कहा था। उसने कहा कि वह वहां (कैसिनो) खाना खाने गया था लेकिन हमें लगता है कि उसका यह काम उपयुक्त नहीं लगा। खासकर ऐसे समय में जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वहां चल रहे वर्ल्ड कप में जीत के लिये जूझ रही हो। ’’

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान उस रात को कैसिनो गये जिस दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच था और पाकिस्तानी टीम की इस मैच में 150 रन से पराजय हुई जो वर्ल्ड कप में उसकी सबसे खराब पराजय साबित हुई। सूत्रों के अनुसार मोईन को अपना मुख्य चयनकर्ता का पद गंवाना पड़ सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें