रोहित शर्मा ने 152 रन की तूफानी पारी खेलकर महान सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर किया खास कमाल
21 अक्टूबर। कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के तूफानी शतकों के दम पर भारत ने पहले वनडे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। स्कोरकार्ड
भारत ने यहां बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर (106) की शतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने 42.1 ओवर में ही महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विराट ने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए। रोहित ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के उड़ाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की।
स्कोरकार्ड
शिखर धवन ने चार और अंबाती रायडु ने नाबाद 22 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थॉमस और देवेंद्र बिशू ने एक-एक विकेट लिए।