कमाल कर दिया रवींद्र जडेजा ने, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ऐसा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने
6 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया है। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया। लाइव स्कोर
रवींद्र जडेजा ने जैसे ही धनंजया डी सिल्वा को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराकर अपने 5 विकेट पूरे कर लिए। 5 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने टेस्ट करियर में बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल लेफ्ट आर्म भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने अबतक 9 दफा एक पारी में 5 विकेट अपने टेस्ट करियर में चटका चुके हैं।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
जडेजा से आगे महान विश्न सिंह बेदी हैं जिनके नाम लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 14 दफा एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे। जडेजा के बाद तीसरे नंबर पर वीनू मांकड़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8 दफा 5 विकेट एक पारी में चटकाए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
प्रज्ञान ओझा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 दफा 5 विकेट एक पारी में दर्ज है। इसके अलावा साल 2017 में रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 44 विकेट चटका लिए हैं। साल 2016 में जडेजा ने 43 विकेट तो वहीं 30 विकेट जडेजा ने साल 2013 में चटकाए थे।