इस महारिकॉर्ड को धारण कर कोहली ने रचा नया इतिहास, बने महारिकॉर्डधारी क्रिकेटर

Updated: Sat, Nov 05 2016 17:15 IST

5 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज भारत के महान विराट कोहली का बर्थडे है। कोहली आज पूरे 28 साल के हो गए हैं। इस मौके पर कोहली ने वनडे क्रिकेट में अबतक 176 मैच खेल चुके हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के नाम 176 वनडे में 7570 रन दर्ज हैं।

BREAKING: इस गेंदबाज से "डर" लगता है कोहली को..

दूसरे नंबर पर 176 वनडे मैच खेलकर एबी डीविलियर्स ने 7291 रन बनाए हैं इसके अलावा इतने ही वनडे मैच खेसने के बाद गांगुली के नाम 6868 रन दर्ज थे।

BREAKING: भारत को मिला नया कप्तान, इस टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

176 वनडे मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज

6603  डी हेन्स
6593  ब्रायन लारा
6519 हशिम अमला
6497 गैरी क्रिस्टन
6474 वीवियन रिचर्ड्स

आपको बता दें कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत इस साल 10 पारियों में कुल 56.00 का रहा है तो वहीं वनडे में इस साल 10 वनडे मैचों में 92.37 का है।

अपने जन्मदिवस पर कोहली महान सचिन तेंदुलकर से हारे

टी- 20 की बात करें तो इस साल कोहली का 10 टी- 20 मैचों में बल्लेबाजी औसत 106.83 का है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि आने वाले टेस्ट क्रिकेट में कोहली फिर से भारत का नाम इतिहास में दर्ज कर नया कारनामा करेगें। भारतीय टीम का बड़ा क्रिकेटर हो सकता है हमेशा के लिए क्रिकेट से अलग: BREAKING NEWS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें