5 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा जांघ में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा जांघ के चोट के सिलसिले में अगले हफ्ते चिकित्सा सलाहकार से मिलने लंदन जाएगें। जिसके लिए रोहित शर्मा लगभग 10 – 12 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेगें।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
ऐसे में अब रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएगें। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में हुए पांचवें और आखिरी वन डे के दौरान रन आउट होने से बचने के चक्कर में चोटिल हो गए थे।
बुरी खबर: भारत-इंग्लैंड सीरीज हो सकती है रद्द
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि “ रोहित को काफी चोट लगी है और इसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ सकती है। इसके लिए उन्हें इंग्लैंड भी जाना पड़ सकता है। हम टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं।