एमएस धोनी और विराट कोहली में है शोले के जय-वीरू वाला प्यार, यहां देखें सबूत

Updated: Mon, Sep 04 2017 17:11 IST

4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों एक दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं और सम्मान करते हैं जो मैदान और मैदान के बाहर भी देखने को मिलता है। 

दोनों के भाईचारे का एक और नजारा रविवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए पांचवें वनडे मैच में देखने के मिला। जब धोनी ने एक रन भागकर कोहली को जीत का शॉट मारने का मौका दिया। 

दुनिया के बेस्ट फिनिशर धोनी ने अपने कप्तान को जीत के रन मारने का मौका देकर हर किसी का दिल जीत लिया।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

केदार जाधव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए धोनी ने पहली ही गेंद पर रन लेकर स्ट्राइक विराट कोहली को दे दी थी जो 109 रन बनाकर खेल रहे थे। माही चाहते थे की क्लीन स्वीप में जीत के रन कोहली के बल्ले से निकले। 

रन पूरा करने के बाद धोनी हंसे और स्ट्राइक पर पहुंचे विराट कोहली भी हसें क्योंकि वो जानते थे कि उन्हें स्ट्राइक क्यों मिली है। लेकिन कोहली ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला और सिर्फ एक रन भागकर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

कोहली ने पांचवें वनडे मैच में में 116 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया। भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 5-0 से कब्जा किया है। श्रीलंका की सरजमीं पर ये पहला मौका है जब किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें