एमएस धोनी के पास श्रीलंका के खिलाफ फाइनल वनडे में ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
16 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एत बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
अगर तीसरे वनडे में धोनी 102 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी ने अब तक खेले गए 311 वनडे की 268 पारियों में 9,898 रन बनाए हैं।
सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 259 पारियों में ये कारनामा किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली और तीसरे नंबर पर रिकी पोटिंग हैं। गांगुली ने 263 औऱ पोटिंग ने 266 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। इस मामले में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं,जो 272 पारियों में 10 हजारी बने थे। धोनी को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगली 3 पारियों में 102 रन बनाने हैं।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234 रन) ही ये कारनामा कर पाए हैं। भारत के वह चौथे दस हजारी बनेंगे, उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने ये आंकड़ा छुआ है।