VIDEO वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20- वनडे सीरीज में धोनी की होगी वापसी, बल्लेबाजी की करी जमकर प्रैक्टिस !

Updated: Thu, Nov 21 2019 11:45 IST
twitter

21 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है।  

वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच भारत के दौरे पर आकर खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की वापसी होती है या नहीं। हालांकि अपने होम टाउन रांची में स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में धोनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखे गए हैं। ऐसे में धोनी को लेकर हर किसी के मन में संशय बना हुआ है। इसके साथ - साथ हर किसी की नजर संजू सैमसन पर भी होगी।

वैसे खबर ये भी है कि रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सही जानकारी हाथ नहीं लगी है।

टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने खुद को साबित कर दिया है। ऐसे में एक तरफ जहां धवन शानदार फॉर्म में पिछले कुछ समय से नजर नहीं आए हैं ऐसे में ये देखना होगा कि क्या उनकी जगह मयंक ले पाएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या पूरी तरह से ठीक नहीं हैं यानि शिवम दुबे को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। 

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं ऐसे में उनका सिलेक्शन होना वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित भारतीय वनडे टीम

 

भारतीय वनडे संभावित टीम- विराट कोहली, शिखर धवन/ मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा/ मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित भारतीय टी-20 टीम

विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें