मुदगल आयोग तीन नवंबर को न्यायालय को सौंपेगी अंतिम रिपोर्ट

Updated: Sat, Feb 07 2015 14:01 IST

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग के छठें संस्करण में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल के नेतृत्व में गठित जांच आयोग तीन नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय को अंतिम रिपोर्ट सौंपेगा।

न्यायमूर्ति मुदगल ने कहा, हम तीन नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय को अंतिम रिपोर्ट सौपेंगे। इसके अलावा मैं कुछ अन्य जानकारी नहीं दे पाउंगा। बताया गया है कि राजधानी में समिति ने रिपोर्ट का अंतिम मसौदा तैयार करने के लिए बैठक की।

हालांकि न्यायमूर्ति मुदगल ने समिति की अंतिम बैठक के बारे में पुष्टि या इससे इंकार नहीं किया। सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है और पूरा बीसीसीआई शीर्ष अदालत के फैसले पर बेसब्री से नजर गडाए हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें