मुद्गल कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की अंतिम रिपोर्ट, अगली सुनवाई 10 नवंबर को
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.) । आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में जस्टिस मुकुल मुद्गल कमेटी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम जांच रिपोर्ट पेश कर दी । जांच पर अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी जिस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार बंद लिफाफे में अंतिम रिपोर्ट को सौंपा गया। दो महीने का अतिरिक्त समय दिये जाने के बाद मुद्गल कमिटी ने जांच पूरी कर ली। रविवार को अंतिम रूप देने के लिए कमिटी के सदस्य जस्टिस मुद्गल, अतिरिक्त सोलीसिटर जनरल ए नागेश्वर राव, एडवोकेट निलय दत्ता, डिप्टी डीजी(नारकोटिक्स) बीबी मिश्रा और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दिल्ली में मिले। हालांकि जस्टिस मुद्गल ने कमिटी की अंतिम बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।
गौर हो कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना से भी पूछताछ हुई है। मामले की जांच कर रही जस्टिस मुद्गल कमेटी ने धोनी से चार और रैना से तीन घंटे सवाल-जवाब किया। गौरतलब है कि समिति ने इस साल के शुरुआत सुप्रीम कोर्ट को 12 क्रिकेटरों और अधिकारियों के नाम बंद लिफाले में सौंपे थे। सूत्रों के मुताबिक मुंबई की फोरेंसिक लैब में मयप्पन और विंदू दारा सिंह के बीच बातचीत का जो कथित टेप सामने आया है वो श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन की ही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप