मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, 4.60 करोड़ का गेंदबाज IPL 2024 से पहले हुआ चोटिल

Updated: Sun, Mar 17 2024 11:13 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत से पहले झटका लगा है। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।

 

बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान दिलशान की बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। जिसके कारण वह बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने रविवार (17 मार्च) को बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। 

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एमआरआई स्कैन के बाद मदुशंका की बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि हुई है औऱ वह रिहैब के लिए वापस श्रीलंका लौटेंगे।”

हालांकि मदुशंका की चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर श्रीलंकाई बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

बता दें कि भारत में खेले गए वऩडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। मदुशंका ने वर्ल्ड कप के 9 मैच में 21 विकेट लिए थे औऱ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे थे। 

गौरतलब है कि मुंबई के दूसरे तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं औऱ पहले कुछ मैचों में उनके खेलने को लेकर संदेह है। ऐसे में मदुशंका को चोटिल होना मुंबई की चिंता बढ़ा सकता है। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें