24 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। शिखर धवन की वापसी हैदराबाद की टीम में हुई है।
बिली स्टेनलेक आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम अबतक केवल एक मैच ही जीत पाई है ऐसे में यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम है तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
टीमें
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पांड्य, कियरन पोलार्ड, हार्डिक पांड्या, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कांडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान
सनराइजर्स हैदराबाद: एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा, रशीद खान, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, बेसिल थंपी संदीप शर्मा।