OMG: भारत के इस ऐतिहासिक स्टेडियम का नाम बदलने जा रहा है

Updated: Mon, Sep 19 2016 19:57 IST

19 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। खबर आ रही है कि मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम जहां भारत की टीम ने वर्ल्ड कप 2015 का खिताब जीता था उस स्टेडियम का नाम बदलने वाला है। कहा जा रहा है कि मुंबई के इस स्टेडियम में स्पोंसर का नाम भी जुडने वाला है।

ये भी जानें- रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

अभी इस वक्त इस बात के फैसले में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और विज्ञापन कंपनी डीडीबी मुद्रा के बीच करार की बात चल रही है औऱ यदि करार सफल रहता है तो वानखेडे स्टेडियम का नाम बदल सकता है।

ये बी पढ़ें - BREAKING: भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार "रजनीकांत" और क्रिकेट के किंग धोनी दिखेगें साथ

एक रिपॉर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े स्टेडियम को ब्रांड बनाना चाहती है जिसके कारण यदि करार सफल रहा तो स्टेडियम के नाम के आगे ब्या पीछे ब्रांड का नाम जुड़ सकता हैय़

रिपोर्ट के मुताबिक एमसीए अध्यक्ष शरद पवार ने एक एड-होक समिति का ग
न किया है जो इस योजना पर नजर बनाए हुए हैं। 

गौरतलब है कि वानखेड़े स्टेडियम का नाम बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसके वानखेड़े के नाम पर रखा गया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें