मेरे दोनों शतक समान रूप से महत्वपूर्ण : अजिंक्य रहाणे

Updated: Tue, Feb 10 2015 03:26 IST

कटक, 03 नवम्बर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ पहले वन डे में शानदार शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने कहा कि मेरे दोनों शतक समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। पहले दस ओवर थोड़ा चुनौतीपूर्ण थे लेकिन बाद में हमारे लिये काम वास्तव में आसान हो गया था। शिखर और मैंने वास्तव में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।" रहाणे को उनकी 111 रन की पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। यह उनका वनडे में दूसरा शतक है।

सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने मुझे पारी का आगाज करने के लिये कहा और इसलिए मुझे पारी की शुरूआत करने में खुशी है। मैं अभी केवल इस सीरीज के बारे में सोच रहा हूं। हमने वास्तव में अच्छी शुरूआत की है और एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’’

दूसरी तरफ, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम को तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा और स्पिनर रंगना हेराथ की कमी खली। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में खेलना हमेशा मुश्किल होता है। हमें पिछले सात दिन में जितना हो सके तैयार होना था। यह गेंदबाजों के लिये सीखने का समय है। आज जो खेले यह उन सभी के लिये मौका है क्योंकि टीम बहुत अनुभवी नहीं है। हमने बल्लेबाजों को दस ओवरों के बाद खुलकर खेलने का मौका दिया। रहाणे और धवन ने शानदार बल्लेबाजी की। जो दो कैच छूटे वे महत्वपूर्ण थे।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें