इंग्लैंड की महिला टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मुंबई, 23 मार्च | नताली शाइवर (नाबाद 68) और टैमसिन ब्यूमोंट (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रचेल हेंस (65) के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड ने शाइवर और ब्यूमोंट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 116 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर 17 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

आस्ट्रेलिया ने हालांकि इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी थी और 34 रनों पर ही उसके दो विकेट गिरा दिए थे। दो के कुल स्कोर पर ब्रोनी स्मिथ (1) को मेगन शट ने आउट किया। डेनियल व्याट (18) को डेलसा किमिंसे ने 34 के कुल स्कोर पर अपना शिकार बनाया। 

लेकिन, इसके बाद ब्यूमोंट और शाइवर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिलाई। शाइवर ने अपनी नाबाद पारी में 43 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के लगाए। 

ब्यूमोंट ने 44 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में आठ चौके जड़े। 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया का निचला क्रम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से ढह गया। ऊपरी और मध्य क्रम में एलिस हीली (31), एशले गार्डनर (28) और कप्तान रचेल के दम पर आस्ट्रेलिया किसी तरह 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

रचेल ने 45 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड की तरफ से जैनी गन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शाइवर को दो विकेट मिले। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें