Sajeevan Sajana Catch Video: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) शुक्रवार, 30 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं। गौरतलब है कि बेथ मूनी का विकेट MI की तेज गेंदबाज़ शबनीम इस्माइल (Shabnam Ismail) ने हासिल किया जिनकी गेंद पर सजीवन सजना (Sajeevan Sajana) ने डाइव करके एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा।

Advertisement

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना गुजरात जायंट्स की पारी के तीसरे ओवर में घटी। मुंबई इंडियंस के लिए यहां शबनीम इस्माइल गेंदबाज़ी करने आईं थी जिन्होंने अपनी दूसरी गेंद गुड लेंथ पर डिलीवर करके बेथ मूनी को फंसाया।

Advertisement

शबनीम इस्माइल ने ये बॉल बेथ मूनी के लेग स्टंप की लाइन पर फेंका गया था जिस पर गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज़ फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में गलती कर बैठी। इसके बाद होना क्या था, वो बॉल मिड विकेट की तरफ गया जहां MI की तेज तर्रार खिलाड़ी सजीवन सजना ने डाइव करते हुए बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा। WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

बताते चलें कि WPL 2026 के इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कैप्टन एशले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा है। जान लें कि यहां से अगर मुंबई इंडियंस जीत हासिल करती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता तो वहां गुजरात जायंट्स की टीम अपनी जगह बना लेंगे।

ऐसी है दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनीम इस्माइल, पूनम खेमनार।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार