दिलशान के बाद अब क्रिकेट के इस सितारे ने वन डे क्रिकेट को कहा अलविदा

Updated: Wed, Sep 07 2016 17:26 IST

एम्स्टर्डम, 7 सितम्बर (CRICKETNMORE)| नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुदस्सर बुखारी ने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि वह अपने देश के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। बुखारी अपने देश के लिए वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2007 से 2014 के बीच नीदरलैंड्स के लिए 46 मैच खेले और 56 विकेट अपने नाम किए। OMG: क्रिस गेल का खुलासा, विराट कोहली को टक्कर देने की तैयारियां कर रहा है भारत का ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2014 में ग्रुप दौर से बाहर होने के बाद नीदरलैंड्स ने वन डे टीम का दर्जा खो दिया है। हालांकि बुखारी का सवश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहा और हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह अपने चरम पर नजर आए। PHOTOS: वायरल हुई क्रिस गेल की हॉट पार्टनर नताशा बैरिज बोल्ड तस्वीरें

उन्होंने डब्ल्यूसीएल चैम्पियनशिप में जनवरी में यूएई के खिलाफ 24 रन देकर छह विकेट हासिल किए। ये भी पढ़ें: मैक्सवैल की महा पारी पड़ी सब पर भारी, कोहली-डीविलियर्स भी हुए फेल

बुखारी ने कुल 116 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 148 विकेट अपने नाम किए हैं। टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें हाल ही में डब्ल्यूसीएल चैम्पियनशिप के लिए टीम में नहीं चुना गया था। ये भी पढ़ें: 2019 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी ये बड़ी टीम

टी-20 में वह टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह खेल के इस प्रारूप में भी अहसान मलिक के साथ अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। बुखारी ने 38 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए हैं।

बुखारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2014 में इंग्लैंड को हराकर सबको सकते में डालने वाली नीदरलैंड्स टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें