Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैक्सवैल की महा पारी पड़ी सब पर भारी, कोहली-डीविलियर्स भी हुए फेल

7 सितंबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 145) के तूफानी शतक की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर (263/3) बनाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने मंगलवार को हुए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका की पारी 178 रनों पर समेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 07, 2016 • 00:08 AM
मैक्सवैल की महा पारी पड़ी सब पर भारी, कोहली-डीविलियर्स भी हुए फेल
मैक्सवैल की महा पारी पड़ी सब पर भारी, कोहली-डीविलियर्स भी हुए फेल ()
Advertisement

7 सितंबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 145) के तूफानी शतक की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर (263/3) बनाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने मंगलवार को हुए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका की पारी 178 रनों पर समेट दी और 85 रनों से जीत हासिल कर ली।  PHOTOS: बेहद ही सेक्सी और बोल्ड है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होली फलिंग, देखिए तस्वीरें

आस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस एतेहासिक मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने जो इस प्रकार हैं। ग्लैन मैक्सवैल पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहली पारी में शतक जड़ा है। इससे पहले इस मामले में यह रिकॉर्ड डेमियन मार्टिन के नाम था जिन्होंने 96 रन की बनाए थे। पल्लेकेले अकेला ऐसा वैन्यू बन गया है जहां पर तीन इंटरनेशनल टी20 शतक बने हैं।  Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

Trending


जोहनसबर्ग, धर्मशाला और लॉडरहिल में दो-दो इंटरेशनल टी-20 शतक लग चुके हैं। श्रीलंका 2016 में खेले गए 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में से 12 मुकाबले हार चुकी है। इसके साथ ही उसने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच हारने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

पाकिस्तान ने साल 2012 में 12 टी20 इंटरनेशनल मैच हारे थे। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 85 रन की हार टी-20 में श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने ही श्रीलंका को 81 रन से मात दी थी। धोनी के बारे में अहम खुलासा: क्या खत्म हो रहा है धोनी का मैच "फिनिशिंग टच"

ग्लैन मैक्सवैल इंटनरेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले आरोन फिंच (156) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर 248 रन था। मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 में शेन वॉट्सन के बाद पूरे 20 ओवर खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बने ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉट्सन ने भारत के ख़िलाफ़ 2016 में सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए अंत तक 124 रन बनाकर नाबाद रहे थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS