व्यापार संबंध मजबूत करने भारत आएगा न्यूजीलैंड का व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.) । आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 से पहले भारत के साथ व्यापार संबंध मजबूत करने के लिये इस सप्ताह न्यूजीलैंड का व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली और मुंबई आयेगा। न्यूजीलैंड के उद्योग मंत्री नाथन गाइ और पूर्व क्रिकेट कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
गाइ ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड और भारत दोनों क्रिकेट खेलने वाले महान देश हैं। मुझे इस व्यापार मिशन की अगुवाई करके काफी खुशी हो रही है। न्यूजीलैंड का भारत को फिलहाल निर्यात 59 करोड़़ 40 लाख डालर है लेकिन इसमें बढोतरी की गुंजाइश है।’’
उनके साथ खाद्य और पेय, तकनीक, पर्यटन और खेलों से जुड़ी न्यूजीलैंड की 15 कंपनियों के प्रतिनिधि भी आयेंगे। भारत को न्यूजीलैंड में विश्व कप के दो मैच खेलने हैं। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल भी खेल सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप