न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी पहले था ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा,आज की कंगारू गेंदबाजों की धुनाई

Updated: Fri, Jun 02 2017 20:03 IST
New Zealand's Luke Ronchi attacks Australian bowlers ()

2 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की ने एजबेस्टन में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। मार्टिन गुप्टिल के जल्दी आउट हो जाने के बाद रॉन्की ने कीवी पारी को संभाला और 43 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 151.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। 

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई करने वाले रॉन्की पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

आपको बता दें कि ल्यूक रॉन्की ने अपने वन डे इंटरनेशनल करियर की शुरूआत साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वन डे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। साल 2012 मे न्यूजीलैंड जाकर बस गए और मई 2013 में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला। 
रॉन्की अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल मैच खेला है।

रॉन्की ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की जमकर धुनाई की और उनकी 17 गेंदों में 241.17 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए। आमतौर में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले रॉन्की चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। आज के मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना पहला अर्धशतक भी बनाया है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें