NOS vs BPH, Dream 11 Team: लियाम लिविंगस्टोन को बनाएं कप्तान, अपनी ड्रीम टीम में शामिल करें ये 5 ऑलराउंडर
Northern Superchargers vs Birmingham Phoenix, Dream 11 Team
इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका चौथा मुकाबला नॉर्दन सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच गुरुवार (3 अगस्त) को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। बता दें कि इन दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। बर्मिंघम फीनिक्स की टीम में जहां मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, शादाब खान और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे। वहीं सुपरचार्जर्स की टीम में बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, वेन पार्नेल और ओली रॉबिन्सन जैसे तगड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में आज क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले में आप इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर दांव खेल सकते हैं। 29 वर्षीय लियाम लिविंगस्टोन एक आक्रमक बल्लेबाज हैं। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी 228 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है। लिविंगस्टोन ने फटाफट फॉर्मेट में 5572 रन बनाए हैं। वह आपको गेंदबाजी करके भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान को चुन सकते हो।
NOS vs BPH: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 03 अगस्त 2023
समय - 11:00 PM IST
वेन्यू - हेडिंग्ले, लीड्स
NOS vs BPH: Pitch Report
हेडिंग्ले, लीड्स एक हाईस्कोरिंग ग्राउंड है। यहां बल्लेबाज खूब इन्जॉय करते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम स्कोरबोर्ड पर 160+ रन टांगने होंगे।
NOS vs BPH: Where to Watch?
द हंड्रेड के सभी मुकाबले भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस द हंड्रेड टूर्नामेंट को सोनी लिव और फैन कोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
NOS vs BPH Head to Head
कुल - 02
नॉर्दन सुपरचार्जर्स - 01
बर्मिंघम फीनिक्स - 01
Northern Superchargers vs Birmingham Phoenix, Dream11 Team
विकेटकीपर - टॉम बैंटन
बल्लेबाज- बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), हैरी ब्रूक
ऑलराउंडर - डेविड वीजे, मैथ्यू शॉर्ट, शादाब खान (उपकप्तान), मोईन अली, बेन स्टोक्स
गेंदबाज- वेन पॉर्नेल, केन रिचर्डसन
Northern Superchargers Probable Playing XI
टॉम बैंटन (विकेटकीपर/कप्तान), एडम लिथ, मैथ्यू शॉर्ट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैफ ज़ैब, डेविड वीजे, वेन पार्नेल, आदिल राशिद, कैलम पार्किंसन, ओली रॉबिन्सन
Birmingham Phoenix Probable Playing XI
विल स्मीड, क्रिस बेंजामिन, माइल्स हैमंड, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली (कप्तान), शादाब खान, जैकब बेथेल, बेनी हॉवेल, हेनरी ब्रूक्स, केन रिचर्डसन, एडम मिल्ने
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।