भारतीय कोच पद के इस दिग्गज उम्मीदवार ने सहवाग और शास्त्री को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

Updated: Sat, Jul 08 2017 18:23 IST
भारतीय कोच ()

8 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम को नया कोच 10 जुलाई के बाद मिलेगा। ऐसे में भारत का अगला कोच कौन होगा इस बात को लेकर कई बातें हो रही है। ऐसे में कोच पद के सबसे अनुभवी उम्मीदवार लालचंद राजपूत ने एक बयान दिया है। BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

लालचंद राजपूत ने कहा है कि भारत के अगले कोच पद के लिए सहवाग और शास्त्री के साथ मेरी कंपीटिशन नहीं है। लालचंद राजपूत ने कहा है कि वो उसी उम्मीदवार को भारत का कोच बनना चाहिए जो इसके लिए सही हकदार हो। लालचंद राजपूत  ने कहा कि यहां पर सभी ने कोच पद के लिए आवेदन दिया है और सभी के पास अपने - अपने तरीके हैं। 

लालचंद राजपूत  ने आगे कहा कि जब मुझे 2007 में कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी तो मैनें पूरी लगन के साथ इसका निर्वाहन किया था।  यदि इसबार भी सीएसी मुझे ये जिम्मेदारी देती है तो मैं अपना 100 फीसदी दूंगा।  BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

इसके अलावा जब लालचंद राजपूत ने पूछा गया कि टीम इंडिया के लिए इस समय किस टाईप के कोच की जरूरत है तो ऐसे में लालचंद राजपूत ने कहा कि कोच का चुनाव करना क्रिकेट सलाहकार समीति का काम है। उनके रणनीति में होगा कि भारत को किस तरह के कोच की जरूरत है। मैं सिर्फ एक आवेदक के तौर पर हूं।

BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें