चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दिग्गज क्रिकेटर का बयान, पाकिस्तान 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

Updated: Mon, Jun 19 2017 17:08 IST
Pakistan a serious contender for 2019 World Cup, feels Shahid Afridi ()

लंदन, 19 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान द्वारा अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सोमवार को अपने देश को 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में खिताब के मजबूत दावेदारों में से एक बताया है। पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 180 रनों से शिकस्त देते हुए पहली बार चैमिप्यंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। 
अफरीदी ने इस जीत के बाद कहा है कि पाकिस्तान में क्रिकेट वापस पटरी पर लौट आया है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में अफरीदी ने लिखा है, "जिन टीमों ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में हल्के में लिया था, वे दोबारा यह गलती नहीं करेंगी। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने 2019 की राह पकड़ ली है और वह इस वर्ल्ड कप में जीत की दावेदार के तौर पर जाएगी।"

उन्होंने लिखा है, "चैंपियंस ट्रॉफी-2017 पाकिस्तानी प्रशंसकों को लंबे समय तक याद रहेगा। प्रशंसक खासकर युवा जिन्होंने अपनी टीम को भारत को हराते हुए देखा है, वह अपनी टीम के इस प्रदर्शन को आने वाले वर्षो तक याद रखेंगे।"    PHTOTOS: अगर क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ को नहीं देखा तो आपनें कुछ नहीं देखा 

अफरीदी लिखते हैं, "1992 वर्ल्ड कप जीत ने हमें नए मैच विजेता दिए और यह जीत उसके करीब है। मैं आश्वस्त हूं कि पाकिस्तान की क्रिकेट अब अपने पुराने रास्ते पर वापस लौटेगी। हम इस टीम को नई ऊंचाइयां छूते हुए देखेंगे। खासकर अगर यह टीम इसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ खेली तो।"

इस जीत के बाद मनाए गए जश्न पर अफरीदी ने कहा कि उन्हें 2009 में जीते टी-20 वर्ल्ड कप की याद आ गई। 

उन्होंने लिखा, "जश्न के इस माहौल ने मुझे 2009 में जीते टी-20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी। जहां मैंने सेमीफाइनल और फाइनल में मैच विजेता पारी खेली थी।"   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अफरीदी ने कहा कि सरफराज की कप्तानी वाली टीम आने वाले दिनों में वर्ल्ड की शीर्ष टीम बनेगी अगर वह इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखते हैं। 

अफरीदी ने लिखा, "पाकिस्तान में 2019 वर्ल्ड कप तक वर्ल्ड की तीन शीर्ष तीन टीमों में शामिल होने की काबिलियत है। इस टीम में युवा प्रतिभा है और सरफराज की कप्तानी में टीम जुनून के साथ खेल रही है।"

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें