पाकिस्तान ने बीस साल बाद पूरा किया ऑस्ट्रेलिया पर जीत का सपना
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान पिछले बीस साल से ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था, आखिरकार अबुधाबी में सोमवार को पाकिस्तान का ये सपना पूरा हुआ। पाक के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, जिसे पूरा करने में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज यूनिस खान, अजहर अली, मिसबाह उल-हक और गेंदबाज जुल्फीकार बाबर का विशेष योगदान रहा।
दुबई में पाक-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान पहला टेस्ट अपने नाम कर चुका था। इसके बाद उसे टेस्ट मैचों में कंगारुओं के हाथों बीस साल से मिल रही हार के सुखे को खत्म करने के लिए सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप की दरकार थी। आज पाक ने अपने दूसरे और अखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 356 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ-साथ बीस साल पूराने हार के सिलसिले को तोड़ दिया।
यूनिस खान ने पहले टेस्ट में शतक व दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगा कर पारी को बड़े स्कोर की तरफ बढाने का काम किया। वहीं कप्तान मिसबाह ने दूसरी पारी में सबसे तेज शतक जड़ा। बाकी बची कमी पूरी की अजहर अली ने जिसने दोनों ही पारियों में शतक जड़े। पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत में गेंदबाजों ने भी दूसरे छोर से शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें जुल्फीकार बाबर ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में सात-सात विकेट चटकाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप