पाकिस्तान ने दी टी-20 वर्ल्ड कप में न खेलने की चेतावनी

Updated: Sun, Oct 25 2015 11:23 IST

लाहौर, 25 अक्टूबर | पाकिस्तान के साथ हुए समझौते का भारत की ओर से सम्मान न किए जाने की स्थिति में पाकिस्तान ने अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से हटने की चेतावनी दे डाली। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच हुए समझौता ज्ञापन-पत्र के अनुसार, दोनों देशों ने 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर सहमति जताई है।

बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ इसी संबंध में बातचीत करने आए पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान की 19 अक्टूबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रस्तावित बैठक शिव सेना के उग्र प्रदर्शन के कारण नहीं हो सकी।

समाचार चैनल के अनुसार, शहरयार खान ने शनिवार को कहा कि यदि भारत आगामी सर्दियों में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है तो हो सकता है कि पाकिस्तान की सरकार अगले वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को न भेजे।

शहरयार ने कहा, "भारत यदि सारे दरवाजे बंद कर देता है तो ऐसा संभव है कि तो हमें एक नई नीति बनाने पर निर्णय लेना होगा। हमें पाकिस्तान सरकार से सुझाव लेना होगा और मेरी समझ से पाकिस्तान सरकार कह देगी कि विश्व कप में हम हिस्सा ही न लें।"

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद के चलते जारी राजनीतिक गतिरोध के परिणास्वरूप 2007 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी है।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें