सईद अजमल पर प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा पीसीबी

Updated: Thu, Feb 05 2015 14:20 IST

करांची/नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सईद अजमल पर प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने प्रतिबंध की खबर पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अजमल पर प्रतिबंध पाकिस्तान क्रिकेट के लिये बड़ा झटका है और हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। पीसीबी के बड़े अधिकारी और राष्ट्रीय टीम के मैनेजर और मुख्य चयनकर्ता मोईन खान के बीच भविष्य की रणनीति के लिये गद्दाफी स्टेडियम में आपात बैठक बुलायी गयी।

खान ने कहा कि हमें इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है लेकिन सईद के पास अपने एक्शन पर काम करने और जब वह तैयार हो तो ताजा परीक्षण कराने का विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह जानते हैं कि आईसीसी ने हाल में गेंदबाजों के संदिग्श एक्शन की जांच के लिये अपने प्रोटोकॉल में बदलाव किया है और अन्य गेंदबाजों को भी बुलाया गया है। हम दो हफ्ते के समय में अपील करेंगे।’’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि वह अजमल पर प्रतिबंध की उम्मीद कर रहे थे, जिनकी सारी गेंद गैरकानूनी पायी गयी थीं। उन्होंने कहा कि अजमल के पास अपने एक्शन में सुधार करने का काम करने और विश्व कप से पहले ताजा परीक्षण कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें