गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार के साथ वापसी करेंगे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस

Updated: Sun, Oct 18 2015 12:28 IST

मेलबर्न, 18 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने रविवार को कहा कि पीठ में गंभीर चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने के बाद वह सुधरी हुई गेंदबाजी ऐक्शन के साथ आगामी प्रशिक्षण शिविर में वापसी करेंगे। पिछले महीने के आखिर में आगामी टूर्नामेंटों के लिए घोषित आस्ट्रेलियाई टीम से पीठ की समस्या से जूझ रहे कमिंस को बाहर ही रखा गया है। कमिंस करियर में तीसरी बार पीठ की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।

कमिंस हालांकि अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लक्ष्य बनाकर अगले वर्ष के शुरुआत में मैदान पर वापसी करेंगे। कमिस ने कहा, "यहां तक ब्रेट ली जैसे महान गेंदबाज का भी कहना है कि 35-36 की आयु में भी गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार की कोशिश करते रहना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने भी विचार किया कि मुझे इस पर ध्यान देना चाहिए। यह इतनी बड़ी बात भी नहीं है। मैंने अपनी गेंदबाजी के रीप्ले देखे और उनमें ज्यादा खराबी नहीं पाई। कुछ-एक मामूली बातें हैं, जिनमें थोड़ी सुधार की गुंजाइश है। लेकिन अगले कुछ महीनों में जब मैं वापस गेंदबाजी शुरू करूंगा तो उसमें सुधार पर काम करूंगा।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें